Friday 21 November 2014

Pahle me maa baap k sath rahta tha...

कविता जो दिल को छू गई
एक कमरा था
जिसमें मैं रहता था
माँ-बाप के संग. 
घर बड़ा था
इसलिए इस कमी को
पूरा करने के लिए
मेहमान बुला लेते थे हम!

फिर विकास का फैलाव आया
विकास उस कमरे में नहीं समा पाया
जो चादर पूरे परिवार के लिए बड़ी पड़ती थी
उस चादर से बड़े हो गए
हमारे हर एक के पाँव
लोग झूठ कहते हैं
कि दीवारों में दरारें पड़ती हैं
हक़ीक़त यही
कि जब दरारें पड़ती हैं
तब दीवारें बनती हैं!
पहले हम सब लोग दीवारों के बीच में रहते थे
अब हमारे बीच में दीवारें आ गईं
यह समृध्दि मुझे पता नहीं कहाँ पहुँचा गई
पहले मैं माँ-बाप के साथ रहता था
अब माँ-बाप मेरे साथ रहते हैं

फिर हमने बना लिया एक मकान
एक कमरा अपने लिए
एक-एक कमरा बच्चों के लिए
एक वो छोटा-सा ड्राइंगरूम
उन लोगों के लिए जो मेरे आगे हाथ जोड़ते थे
एक वो अन्दर बड़ा-सा ड्राइंगरूम
उन लोगों के लिए
जिनके आगे मैं हाथ जोड़ता हूँ

पहले मैं फुसफुसाता था
तो घर के लोग जाग जाते थे
मैं करवट भी बदलता था
तो घर के लोग सो नहीं पाते थे
और अब!
जिन दरारों की वहज से दीवारें बनी थीं
उन दीवारों में भी दरारें पड़ गई हैं।
अब मैं चीख़ता हूँ
तो बग़ल के कमरे से
ठहाके की आवाज़ सुनाई देती है
और मैं सोच नहीं पाता हूँ
कि मेरी चीख़ की वजह से
वहाँ ठहाके लग रहे हैं
या उन ठहाकों की वजह से
मैं चीख रहा हूँ!

आदमी पहुँच गया हैं चांद तक
पहुँचना चाहता है मंगल तक
पर नहीं पहुँच पाता सगे भाई के दरवाज़े तक
अब हमारा पता तो एक रहता है
पर हमें एक-दूसरे का पता नहीं रहता

और आज मैं सोचता हूँ
जिस समृध्दि की ऊँचाई पर मैं बैठा हूँ
उसके लिए मैंने कितनी बड़ी खोदी हैं खाइयाँ

अब मुझे अपने बाप की बेटी से
अपनी बेटी अच्छी लगती है
अब मुझे अपने बाप के बेटे से
अपना बेटा अच्छा लगता है
पहले मैं माँ-बाप के साथ रहता था
अब माँ-बाप मेरे साथ रहते हैं
अब मेरा बेटा भी कमा रहा है
कल मुझे उसके साथ रहना पड़ेगा
और हक़ीक़त यही है दोस्तों
तमाचा मैंने मारा है
तमाचा मुझे खाना भी पड़ेगा..

Tuesday 18 November 2014

Nps-know about national pension system.

Welcome to the Newsletter for SG Employees under National Pension System (NPS). As a subscriber of NPS, you would have earlier received a welcome kit containing your PRAN Card, Internet Personal Identification Number (I-PIN) and Tele-query Personal Identification Number (T-PIN) when you joined the system. This newsletter is an initiative to create an ongoing platform for an engagement with you. “An informed person is an empowered person”. Taking this maxim as our guiding light, consider this correspondence, as the first of many interactions we will have over time. Through this message, we as the regulator, would like to inform, notify, educate, empower and cooperate with you- a subscriber of the NPS, to make this system more robust, alert and interactive. NPS is Defined Contribution Pension System; keeping aside the technical jargon, let us understand what the NPS is all about and what & where your money goes, who manages your money etc. This first communiqué deals with the first of the few primary questions that we feel, you as a subscriber should have answers to. The forthcoming communications, which you will receive over the next few months, would be on other topics related to NPS. · What is NPS? Consider your pension account in NPS i.e. PRAN-Permanent Retirement Account Number, as a sapling, which is planted when you, as a Government employee join NPS. It is watered (with your half of NPS contribution i.e. 10% of Basic Pay + DA), manured (with Government’s matching half of contribution) and exposed to sunlight (invested in pension funds for growth); over a period, it grows into a giant flourishing tree (your NPS corpus). At your retirement, this tree along with the fruit it bears, is yours to benefit from. · Where is your money invested? As per conscious decision of the Government of India towards mitigating the risk, bulk of the funds of the Government subscribers are invested in Government securities & Debt instruments (comparatively safe investments) and the exposure to Equity is also made to maximize returns. This is done with a view to balance your returns with the risk. The CAGR of the SG Scheme as on March 31 st 2014 is 8.6% (since inception) and this return is calculated based on scheme NAVs and the securities held under the scheme portfolio valued on marked-to market (MTM) basis. · Who manages your investments? Your contributions are allocated to three Public Sector Pension Funds, viz. SBI Pension Funds Private Limited, UTI Retirement Solutions Limited and LIC Pension Fund Limited. The functioning of these PFs are overseen both by the PFRDA and by the NPS Trust. · What are your points of interaction with the System? You, as subscriber, can interact with the System at/through two levels- at the Government Nodal office level and through the CRA-Central Recordkeeping Agency- the intermediary entrusted with the record keeping of the data of individual subscribers. By Nodal office we mean the office with which your PRAN is linked and who, on your behalf interacts with the System. · What are your rights as a subscriber? It is your right and consequently your Nodal office’s responsibility that your NPS contributions are remitted to the system for investment - in full and in a timely manner. For further details you may Click FAQs. We trust you have been receiving emails, SMSs and your SoTs (Statement of Transactions) from the CRA from time to time. We have earlier sent an information brochure to you which, we are attaching again for your perusal. Click Brochure.

In case, you require any further information you may contact PFRDA (For details Click here) or the CRA-Central Recordkeeping Agency (For address & other details Click here).

Yours Sincerely

Hemant G. Contractor

Chairman, PFRDA

Awesome lines

जिस दिन हमारी मोत होती है, हमारा पैसा बैंक में ही रहा जाता है।
*
जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।
*
जब हम चले जाते है तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता है।
*
एक चीनी बादशाह की मोत हुई। वो अपनी विधवा के लिये बैंक में 1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया। विधवा ने जवान नोकर से शादी कर ली। उस नोकर ने कहा -
"मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था।"

सीख?
ज्यादा जरूरी है कि अधिक धन अज॔न कि बजाय अधिक जिया जाय।
• अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।
• मँहगे फ़ोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।
• मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।
• आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।
• पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।
• पुरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।
• 70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता

तो 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो
• स्वस्थ होने पर भी निरंतर चैक अप करायें।
• प्यासे न होने पर भी अधिक पानी पियें।
• जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें ।
• शक्तिशाली होने पर भी सरल रहेँ।
• धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें।

बेहतर जीवन जीयें !!!
��������
काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,
काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,
काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,
काबू में रखें - महफ़िल मे जाएं तो ज़बान को,
काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,
������
भूल जाएं - अपनी नेकियों को,
भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को,
भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को,
������
छोड दें - दूसरों को नीचा दिखाना,
छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना,
छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना,
छोड दें - दूसरों की चुगली करना,
छोड दें - दूसरों की सफलता पर दुखी होना,

Sunday 16 November 2014

Koi deewana kahta hai....

कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है,
मैं तुझसे दूर कैसा हुँ तू मुझसे दूर कैसी है
ये मेरा दिल समझता है या तेरा दिल समझता है !!!
समुँदर पीर का अंदर है लेकिन रो नहीं सकता
ये आसुँ प्यार का मोती है इसको खो नहीं सकता ,
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना मगर सुन ले
जो मेरा हो नहीं पाया वो तेरा हो नहीं सकता !!!
मुहब्बत एक एहसानों की पावन सी कहानी है
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है,
यहाँ सब लोग कहते है मेरी आँखों में आसूँ हैं
जो तू समझे तो मोती है जो न समझे तो पानी है !!!
भ्रमर कोई कुमुदनी पर मचल बैठा तो हँगामा
हमारे दिल में कोई ख्वाब पला बैठा तो हँगामा,
अभी तक डूब कर सुनते थे हम किस्सा मुहब्बत का
मैं किस्से को हक़ीक़त में बदल बैठा तो हँगामा !!

Bachpan

Jab bhi savan aata tha
Me geet khushi k gata tha
Aasman pr nazar gadakr
Apne par failata tha
Aate jate bacho se
bus ek shikayat karta hu
Mera b bachpan tha jb me kagaz ki naav chalata tha.